जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को चाकसू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने ग्राम पंचायत छान्देल कलां के सरपंच मुकेश कुमार बलाई को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Sarpanch Of Chhandel kalan caught taking bribe) किया. रिश्वतखोर सरपंच ने परिवादी से यह रिश्वत उसे बीपीएल श्रेणी का आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर की थी.
वेरिफिकेशन के बाद बिछाया जाल: एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार (Jaipur ACB caught Sarpanch) किया. कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसीबी टीम के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में 22 फरवरी 2022 को प्रकरण में शिकायत की थी. परिवादी ने अपनी मां के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था. जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपये की मांग (Chhandel Kalan Sarpanch demanded 1 Lakh as Bribe) की.