जयपुर.जयपुर एसीबी की चतुर्थ टीम ने फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर गजराज मीणा ने 12000 रुपये रिश्वत राशि की मांग की थी. जिसमें 3000 रुपये रिश्वत राशि लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गजराज मीणा रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा थाने में तैनात है.
पढ़ें:जोधपुर: फलोदी में पार्षद के भाई के साथ मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव
एसीबी के मुताबिक आरोपी गजराज मीणा फुलेरा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाने में डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर है. आरोपी ने पीड़ित अमन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चालान पेश करने के एवज में 12000 हजार रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. जिसके बाद सौदा 3000 में तय किया गया. अमन अग्रवाल के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया था. आरोपी सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत राशि मांगने के बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई.