जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रजिस्ट्रार और आवासन मंडल सर्किल के ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया है.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य आत्रेय ने कैंटीन के बिल पास करने के एवज में 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी. जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और जयपुर एसीबी मुख्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर ही स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ऑफिस में रजिस्ट्रार को 50 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.