राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एसीबी की कार्रवाई: कैंटीन बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

जयपुर एसीबी ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई की. स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य आत्रेय को एसीबी ने कैंटीन के बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी कार्रवाई में आवासन मंडल सर्किल ऑफिस में पट्टा ट्रांसफर करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहे दलाल केदारमल शर्मा को गिरफ्तार किया है.

jaipur acb, bribe case
जयपुर एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Jan 11, 2021, 7:03 PM IST

जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रजिस्ट्रार और आवासन मंडल सर्किल के ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया है.

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य आत्रेय ने कैंटीन के बिल पास करने के एवज में 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी. जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और जयपुर एसीबी मुख्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर ही स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ऑफिस में रजिस्ट्रार को 50 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

आवासन मंडल सर्किल ऑफिस में दलाल गिरफ्तार

एसीबी ने जयपुर में एक ओर कार्रवाई में आवासन मंडल सर्किल ऑफिस में पट्टा ट्रांसफर करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहे दलाल केदारमल शर्मा को गिरफ्तार किया है. दलाल को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details