राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur ACB Action : RPF का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - जयपुर में आरपीएफ का सब इंसपेक्टर गिरफ्तार

जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई (Jaipur ACB Action) करते हुए RPF के सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (RPF sub inspector arrested in jaipur) किया है. आरोपी ने चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

Jaipur ACB Action
Jaipur ACB Action

By

Published : Jan 10, 2022, 6:29 PM IST

जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम (Jaipur ACB Action) ने सोमवार कोकनकपुरा चौकी पर आरपीएफ चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर इकाई ने सोमवार को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनिल कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार (RPF sub inspector arrested in jaipur) किया है. आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी के मुताबिक एसीबी की जयपुर इकाई (Jaipur ACB Action) को परिवादी ने शिकायत दी थी. परिवादी ने शिकायत में कहा था कि चोरी के प्रकरण में उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में कनकपुरा चौकी प्रभारी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने 20 हजार रुपए की मांग की.

पढ़ें- Fraud CA arrested in Jaipur : कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने वाला सीए गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद एसीबी एसआईडब्ल्यू जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद सोमवार को पुलिस निरीक्षक चित्रगुप्त महावर और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई (Jaipur ACB Action) करते हुए आरपीएफ एसआई सुनील कुमार को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी.

बीएल सोनी ने लोगों से की अपील

वहीं, एसीबी डीजी बीएल सोनी ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details