जयपुर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर जल्द ही नई तकनीक के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा. अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बजट पास किया जा रहा है. जिसे लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी, जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में जयपुर में नए सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने और इसके साथ ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड करने के साथ ही शहर में उन्नत किस्म के नए सीसीटीवी भी इंस्टॉल किए जाएंगे. राजधानी जयपुर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल करने की दिशा में काम करते हुए नई तकनीक से युक्त सीसीटीवी लगाए जाएंगे. जिसे लेकर विभिन्न आईटी कंपनी की ओर से प्रेजेंटेशन पेश किया जा रहा है.