जयपुर.मानसरोवर थाना इलाके में नारायण विहार स्थित एक गोदाम में शुक्रवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. मौजूद मजदूरों ने आग लगने की सूचना गोदाम के मालिक, पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिस समय गोदाम में आग लगी उस वक्त गोदाम के अंदर आधा दर्जन से अधिक मजदूर मौजूद थे, जिन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और तीन मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
गोदाम में इवेंट कंपनी का सामान रखा था और इसके साथ ही प्लाईवुड का भी बड़ी तादाद में सामान रखा हुआ था. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, तीन मंजिला गोदाम में पांच गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया. सिलेंडर में आग लगती तो हादसा और भी विकराल हो सकता था.
यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
इवेंट कंपनी के 2 दर्जन से अधिक टेलीविजन, 5 बाइक, सिलाई की मशीन और अन्य डेकोरेशन का सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही प्लाईवुड का जो सामान गोदाम के अंदर मौजूद था, उसने आग में घी डालने का काम किया, जिसके चलते देखते ही देखते तीन मंजिला गोदाम जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों ने 5 से 6 फेरे लगा कर आग पर काबू पाया.