जयपुर.शहर में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में 31 श्रेणी के पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के 8 जोन में सात दिवासीय शिविर लगाए गए. जिनका बुधवार को समापन हुआ. इन शिविरों में 8 हजार 957 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक आवेदन मोतीडूंगरी जोन से आए.
8 हजार 957 लोगों के नाम सूची में शामिल
वहीं आवेदन की बात की जाए तो इन शिविरों में कुल 8 हजार 957 लोगों ने खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया है. जिसमें से 7 हजार 632 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया. बता दें कि करीब 85 फीसदी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं. दीपावली से पहले जयपुर में सोने और चांदी के बिक्री में उछाल, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें
1हजार 841 आवेदनों को किया ऑनलाइन अपलोड
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव का कहना है कि पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सूची में शामिल किया जाना एक सतत प्रक्रिया है. वहीं शिविर के आखिरी दिन आठ जोन के शिविरों में 2 हजार 19 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 1हजार 841 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया. जनता से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन भरवाए गए थे.