राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने शिविरों में पहुंचे 8 हजार 957 लोग, सबसे ज्यादा आवेदन मोती डूंगरी जोन से - Jaipur Food Security Scheme

जयपुर में खाद्य सुरक्षा सूची में 31 श्रेणी के पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के 8 जोन में सात दिवासीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसका समापन बुधवार को किया गया.

जयपुर खाद्य सुरक्षा योजना,Food Safety Camp concludes

By

Published : Oct 24, 2019, 6:57 PM IST

जयपुर.शहर में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में 31 श्रेणी के पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के 8 जोन में सात दिवासीय शिविर लगाए गए. जिनका बुधवार को समापन हुआ. इन शिविरों में 8 हजार 957 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक आवेदन मोतीडूंगरी जोन से आए.

8 हजार 957 लोगों के नाम सूची में शामिल
वहीं आवेदन की बात की जाए तो इन शिविरों में कुल 8 हजार 957 लोगों ने खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया है. जिसमें से 7 हजार 632 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया. बता दें कि करीब 85 फीसदी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है.

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने शिविरों में पहुंचे 8 हजार 957 लोग

यह भी पढे़ं. दीपावली से पहले जयपुर में सोने और चांदी के बिक्री में उछाल, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें

1हजार 841 आवेदनों को किया ऑनलाइन अपलोड
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव का कहना है कि पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सूची में शामिल किया जाना एक सतत प्रक्रिया है. वहीं शिविर के आखिरी दिन आठ जोन के शिविरों में 2 हजार 19 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 1हजार 841 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया. जनता से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन भरवाए गए थे.

खाद्य सुरक्षा योजना दिया जाएगा लाभ
वहीं यादव ने बताया कि आवेदन लेने और ऑनलाइन किए जाने के बाद की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को नाम जोड़ने और योजना का लाभ जल्द से जल्द देने के लिए निर्देशित भी कर दिया है.

यह भी पढे़ं. दीपावली से पहले जयपुर में सोने और चांदी के बिक्री में उछाल, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें

मानसरोवर जोन में आए सबसे कम आवेदन
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए सांगानेर में 707, मानसरोवर में 451, मोतीडूंगरी में 2268, हवामहल पूर्व में 982, हवामहल पच्छिम में 475, विद्याधर नगर में 1802, सिविल लाइन्स में 1218, आमेर में 1054 आवेदन आए.

इतने आवेदन ऑनलाइन आए

  • सांगानेर- 578
  • मानसरोवर - 442
  • मोती डूंगरी - 2110
  • हवामहल पूर्व -684
  • हवामहल पश्चिम -328
  • विद्याधर नगर- 1474
  • सिविल लाइंस - 1151
  • आमेर में 865 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details