जयपुर. हरियाणा में सम्पन्न हुई तीसरी नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जयपुर की 6 वर्ष की आर्वी गुप्ता (National Karate Championship in Haryana) ने अपने आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें 6 वर्षीय आर्वी ने 21- 24 किलो की कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राजस्थान का नाम रौशन किया है.
जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, एशियाई कराटे चैम्पियनशिप में लेंगी भाग
जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित तीसरी कराटे नेशनल चैंपियनशिप (Aarvi bagged gold in National Karate Championship) में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने आर्वी को 3 लाख देकर सम्मानित किया.
आर्वी गुप्ता जयपुर के मानसरोवर की रहने वाली हैं और पहली कक्षा की छात्रा हैं. कराटे नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण (Aarvi bagged gold in National Karate Championship) पदक के साथ ही आर्वी ने एशियाई कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर आर्वी को सम्मानित किया. इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मानित किया गया. जिसके तहत स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन लाख, रजत पदक विजेता को दो लाख और कांस्य पदक विजेता को एक लाख रुपये देने का एलान किया.