राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले 19 लोग गिरफ्तार - अयोध्या विवाद न्यूज

प्रदेश में सोमवार सुबह इंटरनेट सेवाएं बहाल होते ही पांच लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया. जिनकी सूचना सोशल मीडिया विंग ने संबंधित जिले की पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अयोध्या विवाद न्यूज, Ayodhya dispute news, जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Nov 12, 2019, 9:44 AM IST

जयपुर. अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के चलते प्रदेश में जो इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई थी, उन्हें सोमवार सुबह सुचारू कर दिया गया. सोमवार को इंटरनेट सेवाएं सुचारू होते ही अलग-अलग जिलों में पांच लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले 19 लोग गिरफ्तार

वहीं राजस्थान पुलिस की सोशल मीडिया विंग लगातार ऐसे लोगों पर अपनी नजर रखे हुए है जो सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार से लेकर सोमवार तक सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कुल 19 लोगों को प्रदेश में सोमवार देर रात तक गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ेंः 550वां प्रकाश पर्व स्पेशल : सिखों के लिए आस्था का बड़ा केन्द्र है जयपुर का ये गुरुद्वारा, गुरु ने ली थी शिष्यों की बड़ी परीक्षा

जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारी बीकानेर जिले से की गई है. जहां 6 लोगों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हनुमानगढ़ में 2, नागौर में 2 और टोंक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही कोटा में 1, झालावाड में 1, कोटा ग्रामीण में 1 और बूंदी में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details