जयपुर. अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के चलते प्रदेश में जो इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई थी, उन्हें सोमवार सुबह सुचारू कर दिया गया. सोमवार को इंटरनेट सेवाएं सुचारू होते ही अलग-अलग जिलों में पांच लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं राजस्थान पुलिस की सोशल मीडिया विंग लगातार ऐसे लोगों पर अपनी नजर रखे हुए है जो सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार से लेकर सोमवार तक सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कुल 19 लोगों को प्रदेश में सोमवार देर रात तक गिरफ्तार किया जा चुका है.