राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चांदपोल को स्मार्ट बनाने का वादा अभी भी अधूरा, 50 फीसदी भी काम नहीं कर पाई स्मार्ट सिटी कंपनी

जयपुर के चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम 6 जनवरी को शुरू हुआ था. उस वक्त ये आश्वस्त किया गया था कि 60 दिन में एक तरफ की रोड का काम पूरा कर दिया जायेगा, लेकिन तय समय से 100 दिन बाद भी एक तरफ की रोड के लिये अभी भी 7 दिन का इंतज़ार और करना होगा.

By

Published : Nov 19, 2019, 4:54 PM IST

100 days ahead of schedule, one side road of Chandpol is incomplete, jaipur news, जयपुर न्यूज

जयपुर. राजधानी में स्मार्ट सिटी के काम में कहीं भी स्मार्टनेस नजर नहीं आ रही. इसकी गति इतनी धीमी है कि कछुआ भी रेस लगाए तो जीत जाए. बता दें कि शहर में 6 जनवरी से स्मार्ट सिटी के तहत चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू किया गया था.

तय समय से 100 दिन बाद भी चांदपोल की एक तरफ की रोड अधूरी

हालांकि तब यूटिलिटी डक्ट का काम ही हो सका, लेकिन जब 28 मई को दोबारा काम शुरू हुआ है. तब 60 दिन यानि 28 जुलाई को एक तरफ की रोड बनाने का काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया गया, लेकिन ये मियाद पूरे हुए करीब 100 दिन बीत चुके हैं और काम अब तक अधूरा ही है. हालांकि अब पार्किंग और फुटपाथ के काम को अगले 7 दिन में पूरा करने का दावा किया गया है. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक तरफ रोड का काम महज 100 मीटर का बचा हुआ है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा.

पढ़ेंःजयपुर में होगा पार्किंग विस्तार... जेडीए तैयार कर रहा डीपीआर... स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लिया जाएगा बजट

वहीं उन्होंने काम में देरी होने का ठीकरा पीएचइडी, मेट्रो और नगर निगम की ओर से चल रहे समानांतर काम पर फोड़ा. वहीं अब उन्होंने दूसरी तरफ की रोड के काम को शुरू करने को लेकर यातायात पुलिस से मीटिंग करने की बात कही है. बता दें कि पहले मेट्रो और अब स्मार्ट सिटी के काम से परेशान व्यापारी वर्ग पूरी तरह हताश है. खैर अब 1 सप्ताह का नाम लिया जा रहा है. इसके बाद दूसरी तरफ की रोड का काम शुरू होगा. देखना होगा कि उसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कितना समय लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details