जयपुर. राजधानी में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहे एक व्यापारी के मुनीम को बातों में उलझा कर 10 लाख रुपए लूट लिए.
जयपुर में मुनीम से दस लाख रुपए की लूट बता दें कि सूरजपोल मंडी से मुरारी लाल मीणा के यहां पर मुनीम का काम करने वाला धर्मेंद्र मीणा सुबह 11 बजे के करीब 10 लाख रुपए नगद लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए निकला. ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित सात नंबर बस अड्डे के पास बाइक सवार दो युवकों ने धर्मेंद्र को रुकने का इशारा किया और साथ ही बाइक को टक्कर मारकर भागने की बात कहते हुए उसे घेर लिया. इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन अन्य युवक भी वहां पर आ गए और धर्मेंद्र मीणा को स्कूटी से नीचे उतारकर सड़क किनारे ले गए और उसका गिरेबान पकड़ लिया.
पढ़ेंः9 से 12वीं कक्षा तक होने वाली यह परीक्षा अब नहीं होगी, जिला समान परीक्षा का Time table जारी
वहीं इस दौरान बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी में रखे हुए 10 लाख रुपए निकाल लिए, धर्मेंद्र कुछ समझ पाता तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गए. जब धर्मेंद्र बैंक पहुंचा और उसने स्कूटी की डिग्गी से नकदी निकालने के लिए डिग्गी को खोला तब जाकर उसे उसके साथ हुई वारदात का पता चला. फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व नाहरगढ़ थाना इलाके में भी बदमाशों ने इसी तरह से एक व्यक्ति को बातों में उलझा कर लाखों रुपए लूट लिए थे. पुलिस इस वारदात के पीछे भी उसी गैंग का हाथ होने की संभावना जता रही है.