जयपुर.25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन आयोजित होने वाले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तिथि बदलने की मांग तेज हो गई है. तिथि परिवर्तित नहीं करने पर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है और अब सामूहिक उपवास और अनिश्चतकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका आगाज 21 मार्च को जयपुर के शहीद स्मारक से होगा.
आगामी रणनीति को लेकर संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसको लेकर हुई प्रेसवार्ता में एडवोकेट पूनमचंद भंडारी ने कहा कि जैन समुदाय का एकमात्र राष्ट्रीय पर्व महावीर जयंती जिसे सरकार की ओर से 25 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी इस दिन राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिससे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रति आस्था रखने वाले शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई है, जिसके कारण समाज में रोष व्याप्त है.