राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल ने मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक बहिष्कार के लिए लोगों को किया जागरूक - All India Terapanth Mahila Mandal

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से प्लास्टिक बहिष्कार महाअभियान चलाया जा रहा है. महाअभियान के तहत जयपुर में जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मंडल ने मंगलवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों को प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.

प्लास्टिक बहिष्कार महाअभियान न्यूज, Plastic Boycott Maha Abhiyan News

By

Published : Oct 8, 2019, 8:38 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से पूरे प्रदेश भर में प्लास्टिक बहिष्कार महाअभियान चलाया जा रहा है. इस महाअभियान के तहत जयपुर शहर रोजाना में जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि महिला मंडल की ओर से मंगलवार को जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया.

प्लास्टिक बहिष्कार के लिए लोगों को किया जागरूक

गौरतलब है कि जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से 2 अक्टूबर को इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया था. अभियान के तहत जयपुर शहर के स्कूल, कॉलेज और प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सेमिनार का आयोजन करके भी लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ें- RSS पथ संचलन मार्च का आयोजन, भागवत बोले- अनुच्छेद 370 पर सरकार का फैसला सही

जानकारी के अनुसार गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों को प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्रियों ने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की प्रेरणा ली. वहीं, महिला मंडल की ओर से किए जा रहे जागरूकता के प्रयासों की सभी ने सराहना की.

वहीं, जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, जयपुर शहर की अध्यक्ष नेहा नागौरी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से प्लास्टिक बहिष्कार महा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे सप्ताह भर स्कूल-कॉलेज में जाकर चित्रकला लेखन, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें प्लास्टिक मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. नागौरी ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त सप्ताह के दौरान लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया. साथ ही राजनेताओं को भी ज्ञापन के माध्यम से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है.

पढ़ें-किसी नेता की कृपा से नहीं, कार्यकर्ताओं की ताकत से बना हूं प्रदेशाध्यक्ष : सतीश पूनिया

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य मधु श्यामसुखा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में 2 अक्टूबर को प्लास्टिक बहिष्कार अभियान का शुभारंभ किया गया था. उन्होंने बताया कि गांधी जी की 150वीं जयंती के दिन शुरू किए गए अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सात दिवसीय महाअभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है.

मधु श्यामसुखा ने बताया कि इसके अलावा पोस्टर चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सेमिनार का आयोजन करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से इस महा अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है. ताकि यह आवाज जन-जन तक पहुंच सके. वहीं, इस मौके पर जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की जयपुर शहर अध्यक्ष नेहा नागौरी, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य मधु श्यामसुखा और सौभाग्य वेद सहित महिला मंडल की पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details