जयपुर.प्रदेश के कारागार विभाग और एसबीआई बैंक के बीच सोमवार को MoU साइन हुआ. जिसके तहत विभाग के 4 हजार से ज्यादा कर्मचाकियों का खाता एसबीआई बैंक में खोला जाएगा. जयपुर के घाटगेट स्थित कारागार महानिदेशक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जेल कर्मियों के सैलरी पैकेज अकाउंट को लेकर डीजी जेल एनआरके रेड्डी और एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने MoU पर हस्ताक्षर किए. कार्यक्रम के दौरान एसबीआई अधिकारियों ने जेल कर्मियों के सैलरी अकाउंट को लेकर किए जा रहे MoU के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि एमओयू के मुताबिक प्रदेश कारागार विभाग के करीब 4000 से अधिक कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट अब एसबीआई बैंक में होगा. साथ ही बैंक की ओर से कर्मचारियों को कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि, एसबीआई बैंक के साथ विभाग के MOU से अब जेल कर्मियों का सैलेरी अकाउंट SBI बैंक में होगा. बैंक प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को साथ ही कई और सुविधाएं भी दी जाएगी.