राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर Corona की दस्तक, 18 कैदी सहित जेल अधीक्षक मिले Positive - सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा

जयपुर सेंट्रल जेल में रविवार को 18 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही जेल अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आरयूएचएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
18 कैदी सहित जेल अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Aug 17, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:23 AM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगभग 1 महीने बाद एक बार फिर से कोरोना ने जयपुर सेंट्रल जेल में अपनी दस्तक दी है. रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में जयपुर सेंट्रल जेल में 18 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही सेंट्रल जेल अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

18 कैदी सहित जेल अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

सेंट्रल जेल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित केस मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, सेंट्रल जेल में तैनात कर्मी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि कोरोना के शुरुआती दौर में मई महीने में सेंट्रल जेल में 100 से भी अधिक कैदी कोरोना की चपेट में आए थे, जिसे देखते हुए सेंट्रल जेल को कोविड जेल में तब्दील कर दिया गया था. इसके साथ ही नए कैदियों को दौसा जेल में शिफ्ट किया जा रहा था.

पढ़ें-चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती के Corona Report को लेकर Confusion, अबकी बार की रिपोर्ट Negative

वहीं, रविवार को सेंट्रल जेल में 18 कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. और तो और सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आरयूएचएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

साथ ही जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वह अन्य किन-किन कैदियों के संपर्क में आए थे, उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही तमाम कैदियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details