जयपुर.राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगभग 1 महीने बाद एक बार फिर से कोरोना ने जयपुर सेंट्रल जेल में अपनी दस्तक दी है. रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में जयपुर सेंट्रल जेल में 18 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही सेंट्रल जेल अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सेंट्रल जेल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित केस मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, सेंट्रल जेल में तैनात कर्मी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि कोरोना के शुरुआती दौर में मई महीने में सेंट्रल जेल में 100 से भी अधिक कैदी कोरोना की चपेट में आए थे, जिसे देखते हुए सेंट्रल जेल को कोविड जेल में तब्दील कर दिया गया था. इसके साथ ही नए कैदियों को दौसा जेल में शिफ्ट किया जा रहा था.