राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 6 जुलाई से खुलेगा जयगढ़ फोर्ट - jaigarh public charitable trust

जयपुर घूमने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है. लगभग तीन महीने से बंद रहने के बाद जयगढ़ फोर्ट पर्यटकों के लिए सोमवार 6 जुलाई से खुल जाएगा. जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह जानकारी दी गई है.

jaipur news  lockdown in jaipur  covid 19 news  lockdown period  tourist in jaipur  good news for tourists  news of jaigarh fort  jaigarh public charitable trust  etv bharat news
6 जुलाई से खुलेगा जयगढ़ फोर्ट

By

Published : Jul 5, 2020, 12:49 AM IST

जयपुर.राजधानी में स्थित जयगढ़ फोर्ट सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक डॉ. रीमा ने बताया कि फोर्ट की एंट्री टिकट सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी. गैलरीज, पैलेस का कुछ हिस्सा और गार्डन एरिया अस्थाई रूप से बंद रहेगा. सभी पर्यटकों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और स्मारक घूमने के दौरान सभी सुरक्षा के स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. अंदर आने से पहले पर्यटकों के टेंपरेचर की जांच भी की जाएगी.

6 जुलाई से खुलेगा जयगढ़ फोर्ट

बता दें लॉकडाउन पीरियड में जयपुर के सभी पर्यटन स्थल बंद पड़े थे. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. लॉकडाउन में जो बंद था, वह अनलॉक-1 में आम जनता के लिए खोल दिया गया. सरकार ने ऑफिस, मॉल और मार्केट आदि को खोलने की अनुमति दे दी है. वर्तमान में अब कुछ चीजों पर ही पाबंदी लगाई गई है.

यह भी पढ़ेंःBig News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र

लॉकडाउन में पर्यटन बाजार भी पूरी तरह से धराशाई हो गया. पर्यटन बाजार को पटरी पर लाने के लिए अब पर्यटन स्थल भी धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं. अनलॉक- 2 में धीरे-धीरे घूमने के लिए पर्यटक आने लगे हैं. हालांकि, स्थानीय पर्यटक ही पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. इसी को देखते हुए जयगढ़ को भी खोलने का निर्णय लिया गया है. पर्यटकों को कोविड- 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details