जयपुर.राजधानी में स्थित जयगढ़ फोर्ट सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक डॉ. रीमा ने बताया कि फोर्ट की एंट्री टिकट सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी. गैलरीज, पैलेस का कुछ हिस्सा और गार्डन एरिया अस्थाई रूप से बंद रहेगा. सभी पर्यटकों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और स्मारक घूमने के दौरान सभी सुरक्षा के स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. अंदर आने से पहले पर्यटकों के टेंपरेचर की जांच भी की जाएगी.
बता दें लॉकडाउन पीरियड में जयपुर के सभी पर्यटन स्थल बंद पड़े थे. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. लॉकडाउन में जो बंद था, वह अनलॉक-1 में आम जनता के लिए खोल दिया गया. सरकार ने ऑफिस, मॉल और मार्केट आदि को खोलने की अनुमति दे दी है. वर्तमान में अब कुछ चीजों पर ही पाबंदी लगाई गई है.