राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह - jaipur news

इटली नागरिक की पत्नी कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई है. ये जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने देते हुए कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है, साथ ही सभी लोग हाथ मिलाने की बजाए, नमस्ते कोरोना करें.

जयपुर न्यूज, jaipur news
इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना की मरीज

By

Published : Mar 4, 2020, 9:45 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का असर पूरे देश में दिखाई देने लगा है. जहां अब इटली के नागरिक की पत्नी के भी पुणे से आई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी. मंत्री ने कहा कि बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद प्रदेश में दो कोरोना मरीज हो गए हैं.

इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना की मरीज

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में करीब आधा दर्जन स्थानों पर जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

इसके साथ ये भी देखा जा रहा है कि जो इटली से 23 सदस्य दल घूमने आया था, वो कहां-कहां गया था. किन-किन टूरिस्ट प्लेस पर गया, किन-किन लोगों के संपर्क में उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है. अब तक 93 लोगों के सेम्पल लिए गए, जो इटली से आये टूरिस्ट के संपर्क में आये थे.

पढ़ें:RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की समस्या से लड़ने के लिए सरकार संकल्पबध्द है. लोगों को इससे बचाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस राजस्थान के लोगों को अपनी जद में न ले, इसके लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रदेश में सात जगह पर जांच केंद्र शुरू कर दिए गए हैं. इसके अलावा उपचार के तमाम संसाधन सभी जगह उपलब्ध करा दिए गए हैं.

पढ़ें: हमें यह जानकारी नहीं मिली कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग हुई या नहीं : रघु शर्मा

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वायरस से बचाव के लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, यह वायरस किन कारणों से हो सकता है, उसको लेकर भी जागरूक किया जाएगा.

इस बीमारी का बचाव ही उपचार है. हमें हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए हाथ मिलाने की वजह नमस्ते कहना चाहिए.

वहीं कोरोना वायरस के प्रदेश में 2 पॉजिटव मामले सामने आने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details