राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोवर्धन पूजा के दिन जयपुर में जमकर बरसे बदरा, कई जगह गिरे ओले - rajasthan latest hindi news

जयपुर में रविवार को एकाएक मौसम का मिजाज बदला और जयपुर समेत कई जगह पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आई है.

hail with rain in jaipur, जयपुर में बारिश के साथ गिरे ओले
जयपुर में बारिश के साथ गिरे ओले

By

Published : Nov 15, 2020, 7:24 PM IST

जयपुर. शहर में गोवर्धन पूजा के दिन जमकर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के बाद रविवार को प्रदेश के जयपुर, भरतपुर संभाग के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जयपुर समेत कई जगह पर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आई है.

जयपुर में बारिश के साथ गिरे ओले

दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और करीब 1 घंटे तक लगातार जोरदार बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में पानी भर गया, तो वहीं राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश होने से दिवाली की सजावट भी खराब हो गई. शहर के बीच परकोटा क्षेत्र की रोशनी भी बारिश से तहस-नहस हो गई. वहीं छोटी चौपड़ के पास सजावटी दरवाजा धराशायी हो गया.

हालांकि सजावटी गेट कई वाहनों पर गिरा जिससे वाहन ही क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था जिससे जनहानि नहीं हुई. गेट गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा. राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कई जगह पर नालिया उफन कर सड़कों पर बहने लगी, इससे भी यातायात बाधित हुआ.

दिन मौसम हुई बारिश से कई जगह पर नुकसान भी हुआ है. दिवाली पर सजावट और दुकानों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जयपुर के अलावा भरतपुर संभाग और अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. प्रदेश के मौसम विभाग का मानना है कि 16 नवंबर के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम शुष्क होने के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट भी इन दिनों में देखने को मिलेगी. बता दें कि 1 नवंबर से ही प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और अभी तक तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट देखी जा चुकी है.

पढ़ेंःजयपुर शहर के BJP नेता कोरोना की चपेट में, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर भी संक्रमित...शहर भाजपा अध्यक्ष होम क्वारंटाइन

बारिश से तापमान में गिरावट

अजमेर 17.4
जयपुर 19.5
अलवर 17. 6
माउंट आबू 8.0
चूरू 14.0
जैसलमेर 17. 2
डबोक 14. 4
बाड़मेर 16. 6

ABOUT THE AUTHOR

...view details