जयपुर. शहर में गोवर्धन पूजा के दिन जमकर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के बाद रविवार को प्रदेश के जयपुर, भरतपुर संभाग के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जयपुर समेत कई जगह पर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आई है.
दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और करीब 1 घंटे तक लगातार जोरदार बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में पानी भर गया, तो वहीं राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश होने से दिवाली की सजावट भी खराब हो गई. शहर के बीच परकोटा क्षेत्र की रोशनी भी बारिश से तहस-नहस हो गई. वहीं छोटी चौपड़ के पास सजावटी दरवाजा धराशायी हो गया.
हालांकि सजावटी गेट कई वाहनों पर गिरा जिससे वाहन ही क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था जिससे जनहानि नहीं हुई. गेट गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा. राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कई जगह पर नालिया उफन कर सड़कों पर बहने लगी, इससे भी यातायात बाधित हुआ.