राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Raid in Jaipur: होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर छापा, काली कमाई उजागर होने की संभावना

जयपुर में होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur) को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा (Investigation Wing Of Income Tax Department) ने उद्यमी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना है.

IT Raid In Jaipur
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 15, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 1:47 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur) को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने उद्यमी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापामार (IT Raid On Hotel And Jewelry Business Group in Jaipur) कार्रवाई की है. जयपुर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना है.

तांबी परिवार होटल रॉयल ऑर्चिड के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ बताया (Big Action Of Income Tax Department in Rajasthan) जा रहा है. कारोबारी समूह का जयपुर में रंगीन रत्न, एमरल्ड और ज्वेलरी का बड़ा कारोबार है. जयपुर में सी-स्कीम, जोहरी बाजार, सेज समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई (Action Of IT Department In Jaipur) कर रही है. करीब 70 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी छापामार कार्रवाई में शामिल है.

पढ़ें : पूर्व आईपीएस के घर तीसरे दिन भी जारी रही इनकम टैक्स की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने मंगलवार सुबह अचानक छापेमारी कार्रवाई शुरू की. छापामार कार्रवाई से कारोबारी समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा. आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें : राजस्थान के 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर आयकर का छापा

बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह भी दो बड़े कारोबारी समूह पर छापेमार कार्रवाई (Big Action Of Income Tax Department) की थी. छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारी समूह के 43 ठिकानों पर करोड़ों रुपए की काली कमाई पकड़ी गई थी. इन ठिकानों से करीब 41 करोड़ की काली कमाई उजागर हुई थी. साथ ही 4 करोड़ 30 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई थी. तो वहीं 6 करोड़ 30 लाख रुपए की ज्वेलरी भी सीज की गई थी.

Last Updated : Feb 15, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details