जयपुर. कांग्रेस पार्टी को अब तक मास बेस पार्टी माना जाता रहा है. लेकिन अब भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस भी अपना कैडर बेस तैयार करने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस हर राज्य में अपने प्रेरक बनाएगी. इसमें मुख्य रूप से वे लोग शामिल किए जाएंगे लिए जो ग्रेजुएट हैं, कांग्रेस पृष्ठभूमि से लंबे समय से जुड़े हुए हों साथ ही 40 वर्ष से कम आयु के हों.
खास बात यह है कि इन प्रेरकों को कांग्रेस की रीति-नीति और आरएसएस की विचारधारा से लड़ने के लिए बौद्धिक तौर पर तैयार किया जाएगा. साथ ही इन्हें एक सप्ताह की शारीरिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में कांग्रेस के ये प्रेरक एक सप्ताह के लिए एकांत स्थान पर रहेंगे और सेना के जैसे रूल फॉलो करते दिखाई देंगे. इस ट्रेनिंग में सुबह 4 बजे उठना,पीटी परेड, और कई अन्य शारीरिक अभ्यास शामिल किए गए हैं.