राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ा फैसला: महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को कोरोना RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा. साथ ही मार्च के पहले सप्ताह से पुनः अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

Corona virus,  CM Ashok Gehlot decision regarding Corona
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Feb 25, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने से उपजे हालातों को देखते हुए राजस्थान में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. गहलोत सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

आदेश की कॉपी

रिपोर्ट के बाद ही इन दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में प्रवेश मिल सकेगा. यदि रिपोर्ट नहीं देते हैं तो इनको राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी. राज्य के गृह विभाग ग्रुप-9 इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.

पढ़ें- कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश

दरअसल, कोरोना के मामले बढ़ने पर दिल्ली में भी सतर्कता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वालों को RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी किया है. यह व्यवस्था 26 फरवरी से लागू हो जाएगी. साथ ही यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए. ऐसे में राज्य सरकार ने भी कोरोना केसों को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र और केरल से राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया है.

राज्य सरकार की ओर से 25 फरवरी को जारी कोराना के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 3.19 लाख को पार कर गया है. राज्य में सैंपलिंग भी 62.55 लाख से ज्यादा हुई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3,19,929 है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details