जयपुर.प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. इससे रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना
वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे क्षेत्र में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. वहीं पश्चिमी राजस्थान में दो दिनों बाद कुछ समय तक बारिश सुस्त रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना के Delta Plus Variant पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, बोले-अतिरिक्त सावधानी की है जरूरत