राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अपडेट: पूर्वी राजस्थान में मंडरा रहे बादल, इन क्षेत्रों में बरस सकते हैं बदरा

प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बादल (Cloudy in Rajasthan) छाए हैं. इससे इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान (Temperature) में गिरावट देखी जा सकती है.

jaipur news, rain in rajasthan
पूर्वी राजस्थान में मंडरा रहे बादल

By

Published : Jun 25, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:16 AM IST

जयपुर.प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. इससे रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना

वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे क्षेत्र में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. वहीं पश्चिमी राजस्थान में दो दिनों बाद कुछ समय तक बारिश सुस्त रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना के Delta Plus Variant पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, बोले-अतिरिक्त सावधानी की है जरूरत

इन जिलों में छाए बादल

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हैं. इससे कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं गुजरात से सटे डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी बादल छाए हुए हैं.

सेटेलाइट तस्वीर के हवाले से

पूर्वी राजस्थान में मंडरा रहे बादल

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बादल मडरा रहे हैं. इससे इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details