राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आयकर विभाग आज नीलाम करेगा गणपति लॉकर्स की संपत्तियां, वसूलेगा बकाया 3 करोड़ - संपत्तियां

आयकर विभाग आज मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां नीलाम करेगा. इस नीलामी के जरिए वो अपनी बकाया कर राशि वसूलेगा.

आयकर विभाग

By

Published : Mar 6, 2019, 8:15 AM IST

जयपुर. आयकर विभाग मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां कीनीलामीसीआर बिल्डिंग में करेगा.संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से आयकर हॉल न्यू सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग स्टैचू सर्किल पर रखी गई है. इस दौरान आयकर विभाग कंपनी की पूर्व में जब्त किए गए कीमती सामानों की नीलामी करेगा. इसके जरिए इनकम टैक्स के बकाया 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार 332 रुपये वसूले जाएंगे.


जब्त संपत्तियों में सोने के गहने, चांदी के सिक्के और कीमती पत्थर शामिल हैं. नीलामी शुरू होने के 1 घंटे पहले बिक्री योग्य लाट में संभावित बोली दाताओं को निरीक्षण के लिए इस तरह के कीमती सामान उपलब्ध रहेंगे. आयकर विभाग व्यापारिक घरानों, व्यापारियों और आम जनता से व्यापक भागीदारी की अपील भी कर रहा है.

आयकर विभाग


आयकर विभाग ने इस सार्वजनिक नीलामी के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है. नीलामी में पहुंचकर कई लोग बोली लगाएंगे, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, वो संपति उसी की हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details