राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रचार में जुटा भाजपा का आईटी विभाग, शुरू हुआ अभियान

कोरोना काल के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रचार प्रसार प्रदेश भाजपा ने एक नए अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत प्रत्येक मंडल में आम मतदाताओं को जोड़ते हुए 10 नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. जिसमें आत्मनिर्भर अभियान के तहत जारी पैकेज और योजनाओं की तो जानकारी दी ही जाएगी.

जयपुर समाचार, jaipur news
कल्याणकारी नीतियों के प्रचार में जुटा भाजपा का आईटी विभाग

By

Published : May 27, 2020, 7:58 PM IST

जयपुर.कोरोना काल के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश भाजपा के आईटी विभाग ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत राजस्थान भाजपा प्रत्येक मंडल में आम मतदाताओं को जोड़ते हुए 10 नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसमें आत्मनिर्भर अभियान के तहत जारी पैकेज और योजनाओं की तो जानकारी दी ही जाएगी, साथ ही भाजपा की ओर से किए जा रहे जन सेवा कार्य का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को इस अभियान का आगाज किया. इस दौरान पूनिया ने 3 नए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं. पूनिया के अनुसार इन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रदेश भर में जन-जन तक प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं का भी तेजी से आमजन तक प्रचार किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुरः खाद्य सुरक्षा योजना के पीडीएस सिस्टम की होगी सोशल ऑडिट

पूनिया के अनुसार चुनाव के दौरान भाजपा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भरपूर उपयोग करती है और आज मौजूदा हालातों में सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए पार्टी और सरकार जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर सकती है.

उन्होंने बताया कि 30 मई तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हर मंडल पर 10 नए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए जाएंगे और इनमें शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक के मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. उन्हें इस संबंध में सभी सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों के साथ ही पार्टी की आईटी विंग को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

पढ़ें- CM गहलोत ने VC के जरिए कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि मोदी सरकार की सालगिरह से पहले पार्टी इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने जा रहा है. ताकि मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर लिए गए जनकल्याणकारी निर्णय और योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details