राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Big Action : जेम्स एंड ज्वैलरी से जुड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापेमारी... - आयकर की बड़ी रेड

आयकर विभाग की टीम (Jaipur Income Tax Department) ने राजधानी जयपुर में जेम्स एंड ज्वैलरी कारोबार से जुड़े समूह (Jams and Jewelery Business Group) पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. तीन कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. जेम्स एंड ज्वैलरी के दो कारोबारी और फाइनेंस से जुड़े एक कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई (IT Big Action) की गई है. डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हैं. जांच के बाद बड़े पैमाने पर आयकर चोरी उजागर होने की संभावना है.

it raid on jams and jewelery business grounp
जयपुर में आयकर की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 23, 2021, 3:27 PM IST

जयपुर. आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के जयपुर समेत अन्य जिलों में भी ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई (IT Big Action) कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पिछले काफी दिनों से आयकर विभाग (IT Department) को कारोबारियों के संबंध में अघोषित आय का इनपुट मिल रहा था.

मामले में कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की. कारोबारियों के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है. दस्तावेजों में भी एक घोषित आय उजागर होने की संभावना है. इसके साथ ही बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने की भी संभावना है. आयकर विभाग की टीमों ने लेन-देन के रजिस्टर और रफ पुस्तक भी कब्जे में ली है.

पढ़ें :Bird Flu Alert: सांभर झील में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 63 पक्षी मिले मृत

जानकार सूत्रों के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में ज्वैलरी और स्टोन का स्टॉक भी मिला है, जिसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक खातों के साथ ही बैंक लॉकर की भी जांच-पड़ताल करेगी. इसके साथ ही कारोबारी समूह (Business Group) से जुड़े अन्य कारोबारियों पर भी आयकर विभाग की नजरें हैं. फिलहाल, आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details