जयपुर. आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के जयपुर समेत अन्य जिलों में भी ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई (IT Big Action) कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पिछले काफी दिनों से आयकर विभाग (IT Department) को कारोबारियों के संबंध में अघोषित आय का इनपुट मिल रहा था.
मामले में कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की. कारोबारियों के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है. दस्तावेजों में भी एक घोषित आय उजागर होने की संभावना है. इसके साथ ही बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने की भी संभावना है. आयकर विभाग की टीमों ने लेन-देन के रजिस्टर और रफ पुस्तक भी कब्जे में ली है.