राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः राज्य सरकार चलाएगी प्रशासन शहरों के संग अभियान, बनाई जा रही आईटी एप्लीकेशन - आईटी एप्लीकेशन

राजस्थान सरकार अब प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाएगी. जिसमें कृषि भूमि के संबंध में परिवर्तन की बाधा को दूर करने, लेआउट प्लान अनुमोदन के प्रकरण और आईटी एप्लीकेशन पर काम किया जाएगा.

आईटी एप्लीकेशन, IT Applications
प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए बन रही आईटी एप्लीकेशन

By

Published : Jul 21, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार साल 2012 के बाद अब साल 2021 में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाएगी. इस बार अभियान को पारदर्शी और आसान बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

पढ़ेंःसुखराम बिश्नोई के बेटे पर लगे आरोप पर बोले पूनिया, 'राजस्थान की हालत चिंताजनक, CM गहलोत जिम्मेदार'

इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आम जनता की मदद के लिए नगर मित्र भी नियुक्त किए गए हैं. वहीं, इस कार्य को करने के लिए राज्य सरकार सोशल मीडिया, वेब पेज के साथ आईटी एप्लीकेशन का भी सहारा लेने वाली है. जिसकी जिम्मेदारी राज्य स्तरीय स्टेयरिंग समिति के पास है.

गुरुवार को यूडीएच सलाहकार डॉ. जीएस संधू इस संबंध में समिति सदस्यों की बैठक भी लेंगे. जिसमें यूडीएच सचिव, एलएसजी सचिव, जेडीए आयुक्त, डीएलबी डायरेक्टर, चीफ टाउन प्लानर बतौर सदस्य मौजूद रहेंगे.

इसके साथ ही यूडीएच मंत्री के विशिष्ट सलाहकार आरके पारीक, पूर्व चीफ टाउन प्लानर एचएस संचेती के साथ ही जेडीए, स्वायत्त शासन विभाग, डीओआईटी के अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बैठक में आईटी एप्लीकेशन के अलावा, कृषि भूमि के संबंध में धारा 90 बी से धारा 90 ए में परिवर्तन की बाधा और लेआउट प्लान अनुमोदन प्रकरणों को लेकर के भी विस्तृत चर्चा की जाएगी.

पढ़ेंःखत्म होगा राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार: हफ्ते भर में 8854 नियुक्ति, 66 नियुक्तियां ऐसे कार्यकर्ताओं को जो नहीं होंगे चुने हुए जनप्रतिनिधि

वहीं, प्रदेश के सभी 10 निगमों में जिन क्षेत्रों में आरक्षित दर निर्धारित नहीं है, उन्हें तत्काल तय करने और अभियान में भी नियमन जैसे कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि आरक्षित दर उस निकाय के परिधि क्षेत्र में जमीन की न्यूनतम दर है. इससे कम दर पर निकाय अपने भूखंड बेचान नहीं कर सकता. लीज राशि तय करने के लिए भी आरक्षित दर की आवश्यकता होती है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details