जयपुर.आंगनबाड़ी केंद्र में पोस मशीन के जरिए पोषाहार वितरण प्रायोगिक तौर पर चाकसू में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा. यह जानकारी विधानसभा में लगे विधायक अमृत लाल मीणा के सवाल के जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दी.
आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार वितरण में रुकेगी अनियमितता, लगेगी POS मशीन : मंत्री ममता भूपेश - राजस्थान
प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अब पोषाहार वितरण के दौरान भ्रष्टाचार की संभावनाएं बेहद कम रहेंगी. प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में POS मशीन के जरिए पोषाहार वितरण की योजना बना रही है. इस बात की जानकारी मंत्री ममता भूपेश ने सदन में एक सवाल के जवाब में दिया.
पोषाहार वितरण में अनियमितता पर बहस
ममता भूपेश के अनुसार मौजूदा बजट और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर प्रदेश के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पोस मशीन के जरिए यह वितरण कराने की योजना प्रस्तावित है. इससे पहले विधायक अमृत लाल मीणा ने यह आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे 4 होते हैं, लेकिन उसे 40 दिखाकर पोषाहार उठा लिया जाता है. यह भ्रष्टाचार की स्थिति प्रदेश के लगभग हर आंगनबाड़ी केंद्र में है.