राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में फिर उठी नए जिले बनाने की मांग - जयपुर

राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर नए जिले के गठन की मांग ने जोर पकड़ा. इस बार भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रश्नकाल में बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग रखी. हालांकि, जवाब में यही सामने आया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

विधानसभा में फिर उठी नए जिले बनाने की मांग

By

Published : Jul 25, 2019, 6:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर गुरुवार को एक बार फिर नए जिले बनाने की मांग उठी. प्रश्नकाल में हमीर सिंह भायल ने कहा कि बालोतरा को नए जिला बनाने की मांग लंबे अरसे से चल रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया.

इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि नए जिला बनाने को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. जिस पर विधायक भायल ने कहा कि नया जिला ना सही आप बालोतरा में एसडीएम कार्यालय ही खुलवा दें तो काफी मेहरबानी होगी. ऐसे में मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.

विधानसभा में फिर उठी नए जिले बनाने की मांग

इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक सवाल के जरिए पूछा कि नए जिले के गठन को लेकर बनाई गई परमेश चंद कमेटी ने क्या अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. जिस पर राजस्व मंत्री ने कहा यदि किसी व्यक्ति ने रिपोर्ट सौंपी है तो उसका कोई आधार नहीं माना जाता. लेकिन कमेटी ने अब तक कोई रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है.

पिछली सरकार में बंद किए 20 पर्यटन सूचना केंद्र फिर से खुलेंगे...
वहीं, प्रश्नकाल में लगे विधायक कन्हैयालाल के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में बंद किए गए 20 पर्यटक सूचना केंद्र को हमारी सरकार फिर शुरू करेगी. उसको लेकर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details