जयपुर. इंदिरा गांधी नहर के पानी को सिंचाई के लिए वापस चालू किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अब वही मामला शून्य काल में सदन में भी उठा. भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने स्थगन के जरिए इस मामले को उठाते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश सरकार ने गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आकर किसानों की खाट तोड़ी और अब सिंचाई का पानी रोक कर कमर तोड़ने का काम कर रही है.
बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर योजना के प्रथम चरण में गंगानगर में आने वाले उपखंड अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर में सिंचाई का पानी नहीं मिलने से पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और आज चक्का जाम भी है. वहीं, मुख्य अभियंता को भी वहां किसानों ने 24 घंटे से 3 बंधक बनाकर रखा है. बिश्नोई ने कहा यहां के किसान एकमात्र पानी दिए जाने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोम डेम में आज भी 1310 फीट पानी का स्तर है और सरकार चाहे तो सिंचाई के पानी का इंतजार कर सकती है. किसानों को एक बारी में पानी दे सकते हैं.