जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शनिवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए झाडोल विधानसभा क्षेत्र में गुजरात राजस्थान की सीमा पर बसे गांव में सीमा विवाद का मुद्दा सदन में उठा. भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी ने राजस्थान गुजरात के बीच सीमा विवाद के कारण खेतों के मालिकाना हक का मामला उठाया.
उन्होंने कहा कि गुजरात सीमा पर कई खेत दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद का कारण बने हुए हैं. बाबूलाल खराड़ी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए इसका समाधान करने की मांग की. खराड़ी ने कहा कि बारिश के बाद खेत जोतने के लिए दोनों राज्यों के किसानों के बीच बड़े झगड़े होते हैं. खूनी संघर्ष की हमेशा आशंका बनी रहती है.
खराड़ी ने राजस्थान के हिस्से में आने वाले खेतों की पत्थर गढ़ी करवाने की मांग सरकार से की. इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि दोनों राज्यों के नक्शे में ओवरलेपिंग की समस्या है. दोनों राज्यों की सर्वे टीमें बनाकर काम किया जा रहा है.