राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में गांव की सीमा को लेकर राजस्थान-गुजरात में ठनी, पत्थर गढ़ी करवाने की बात - राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण

सदन में राजस्थान गुजरात की सीमा पर बसे गांव में सीमा विवाद का मामला गूंजा. भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी ने विधानसभा सत्र के दौरान ये मामला उठाया. वहीं जवाब में राजस्व मंत्री ने सीमा विवाद दूर कर राजस्थान के खेतों में पत्थर गढ़ी करवाने का आश्वासन दिया.

rajasthan assembly, land between rajasthan and gujrat border,  village between rajasthan and gujrat news, jaipur news, राजस्थान विधानसभा, राजस्थान- गुजरात की सीमा पर गांव, राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण, जयपुर न्यूज
विधानसभा में हंगामा

By

Published : Mar 7, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शनिवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए झाडोल विधानसभा क्षेत्र में गुजरात राजस्थान की सीमा पर बसे गांव में सीमा विवाद का मुद्दा सदन में उठा. भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी ने राजस्थान गुजरात के बीच सीमा विवाद के कारण खेतों के मालिकाना हक का मामला उठाया.

विधानसभा में हंगामा

उन्होंने कहा कि गुजरात सीमा पर कई खेत दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद का कारण बने हुए हैं. बाबूलाल खराड़ी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए इसका समाधान करने की मांग की. खराड़ी ने कहा कि बारिश के बाद खेत जोतने के लिए दोनों राज्यों के किसानों के बीच बड़े झगड़े होते हैं. खूनी संघर्ष की हमेशा आशंका बनी रहती है.

खराड़ी ने राजस्थान के हिस्से में आने वाले खेतों की पत्थर गढ़ी करवाने की मांग सरकार से की. इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि दोनों राज्यों के नक्शे में ओवरलेपिंग की समस्या है. दोनों राज्यों की सर्वे टीमें बनाकर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा की 3 सीटों पर सोनिया गांधी लेंगी निर्णय: अविनाश पांडे

इस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दखल देते हुए मंत्री से साफ पूछा कि क्या मौके पर खेतों की पत्थर गढ़ी करवाई भा जाएगी ? इस पर मंत्री ने राजस्थान के हिस्से में आने वाले खेतों की पत्थर गढ़ी करवाने का आश्वासन दिया.

दरअसल, गुजरात से सटे आदिवासी बहुल इलाकों में खेतों को लेकर लंबे समय से राजस्थान और गुजरात के बीच सीमा विवाद चल रहा है. कई खेत तो ऐसे हैं, जो 2 राज्यों में है और पत्थर गढ़ी नहीं होने और नक्शे सही नहीं होने की वजह से लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि 2 राज्यों के इस आपसी विवाद में आदिवासी किसान पीस रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि दोनों राज्यों के अफसरों की खबर के बाद सीमा विवाद का कोई हल निकल सके.

Last Updated : Mar 7, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details