जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शनिवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने मिड डे मील में खराब गुणवत्ता वाले दूध का मामला उठाया. बोहरा ने कहा कि राजस्थान में जितना पशुधन नहीं है, उससे ज्यादा दूध सप्लाई हो रहा है. डेयरियों के दूध की गुणवत्ता पर भी सवाल उठते रहे हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले दूध में कई बार गड़बड़ियों की शिकायतें मिलती हैं. कई बार दूध देरी से पहुंचता है तो कई बार बच्चे खाने के साथ ज्यादा दूध ले लेते हैं और वो दूध पचा नहीं पाते. इस वजह से पेट दर्द की शिकायत होती है. कई व्यावहारिक दिक्कतें हैं, दूध की जगह वैकल्पिक प्रोटीन स्रोत के बारे में उच्च स्तर पर विचार किया जाएगा.