राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की बैठक में उठा आर्टिकल 370 का मुद्दा, पूर्व मंत्री के सवाल पर पायलट ने दिया ये जवाब - पूर्व मंत्री दुर्रू मियां का अनुच्छेद 370 पर बयान

कांग्रेस की बैठक के दौरान बुधवार को जयपुर में अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठा. जहां मुद्दा पूर्व मंत्री दुर्रू मियां ने कहा कि इस लेकर पार्टी डायरेक्शन जारी करे, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता इस पर कन्फ्यूज हो रहा है. जिसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि इसे लेकर पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे.

rajasthan news, कांग्रेस की बैठक में अनुच्छेद 370 का मुद्दा

By

Published : Aug 28, 2019, 8:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश में आने वाले निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के नेताओं और निकाय कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति, टिकट वितरण और चुनावी मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में पूर्व मंत्री दुर्रू मियां सहित कई सदस्यों ने अनुच्छेद 370 का भी मुद्दा उठाया.

निकाय चुनाव को लेकर जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस को सही स्टैंड लेना चाहिए. नेताओं के अलग-अलग बयानों से कार्यकर्ता कंफ्यूज हो रहे हैं. बैठक में कई नेताओं और पार्टी विधायकों की ओर से मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं के काम की तरफ ध्यान नहीं देने की बात उठाई गई. वहीं, बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे. पिछली बार हम विपक्ष में थे, लेकिन निकाय चुनाव में हमने बेहतर प्रदर्शन किया था. इस बार निकाय चुनाव बड़ी चुनौती है.

सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में टिकट वितरण को लेकर कई सुझाव आए हैं. योग्य व्यक्ति को टिकट देने के लिए इस बार सर्वे करवाया जाएगा. सचिन पायलट ने कहा कि स्थानीय मुद्दों की पड़ताल करवाई जाएगी कि जिस व्यक्ति को टिकट मिलेगा उस पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे. ब्लॉक और जिला स्तर की कमेटियों को भी इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है कि स्थानीय मुद्दों के आधार पर घोषणापत्र तैयार किए जाएं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि सितंबर में पूरी कार्रवाई कर लें ताकि निकाय चुनाव की तैयारियों को समय रहते अंजाम दिया जा सके.

पढ़ें: बांसवाड़ा : 10 हजार की रिश्वत लेते ACB ने चौकी इंचार्ज को दबोचा

वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खुद ही खत्म हो जाएगी और उस समय के अनुसार अनुच्छेद 370 लगाना जरूरी था. बैठक के दौरान पहले सचिन पायलट ने कहा कि इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक जल्दी लगा दिए जाएंगे, लेकिन जब शांति धारीवाल ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने सचिन पायलट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पर्यवेक्षक लगाने जरूरी नहीं हैं. इससे तो अच्छा है कि हर जिले में तीन सदस्यीय कमेटी बना दी जाए जो कमेटी पीसीसी को अपनी बातें बता दे और फिर अंतिम निर्णय तो वैसे ही टिकट को लेकर अध्यक्ष के रूप में आपको लेना है.

क्योंकि सब जानते हैं कि पर्यवेक्षक 33 वार्ड बांट लेते हैं और उसके बाद क्या कुछ होता है वह सबके सामने है. पायलट ने कहा कि उन्होंने मंत्रियों को कहा है कि वह जिलों में जाएं और लोगों की समस्याओं को कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिए दूर करें. उनके कामों को वरीयता दें. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने सभी मंत्रियों को कहा है कि वो जब भी जिलों के दौरे पर जाएं तो जिला कांग्रेस कार्यालय पर भी जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details