जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई के दौरान अगर किसी विधायक में कोरोना से जुड़े लक्षण दिखे तब भी वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेगा. लेकिन सदन में रहकर नहीं बल्कि विधानसभा में बने 751 नंबर के कमरे में रहकर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस कमरे में कोरोना लक्षण से संदिग्ध विधायकों की जांच और अन्य व्यवस्थाओं के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विधानसभा के अंदर एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था की गई है. 751 नंबर के इस कमरे में तीन चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है. साथ ही कुछ बेड भी लगाए गए हैं. यहां कोरोना से जुड़ी जांच की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सदन में कार्यवाही के दौरान अगर किसी सदस्य को बुखार खांसी से जुड़े लक्षण सामने आते हैं, तो उसे तुरंत इस कमरे में लाकर उसकी जांच हो सके.
पढ़ें-स्कूल खोलने का अधिकार केंद्र सरकार राज्यों को दे : डोटासरा