जयपुर.आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय की बीकॉम ऑनर्स एप्लाईड अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की छात्रा ईशा अग्रवाल एसीसीए परीक्षा परिणाम में रैंक होल्डर बनी हैं. एसीसीए अकाउंटिंग और फाइनेंस की ग्लोबल क्वालिफिकेशन है. इस योग्यता को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्ती को 13 परीक्षा पास करनी पड़ती है. यह परीक्षाएं वैश्विक स्तर पर आयोजित की जाती हैं और परिणाम भी उसी स्तर पर घोषित होते हैं.
इसी के अंतर्गत विश्वविद्यालय की छात्रा ईशा अग्रवाल को एसीसीए के एडवांस्ड ऑडिट एंड एश्योरेंस पेपर में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल हुई है. पूरे विश्व में इनकी सातवीं रैंक है. विश्वविद्यालय में एसीसीए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महिमा राय ने बताया कि इस प्रोग्राम में 13 पेपर होते हैं. जिसमें से एडवांस्ड ऑडिट एंड एश्योरेंस ईशा का बारहवां पेपर था. जिसमें ईशा न केवल पास हुईं हैं बल्कि राजस्थान से पहली छात्रा बनीं हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सातवीं रैंक हासिल की हैं.
डॉ. महिमा ने बताया कि इसी वर्ष ही तेरहवां पेपर सफलतापूर्वक पूरा करते ही ईशा एसीसीए अफिलिएट हो जाएंगी. अप्रैल 2014 में आईआईएस विश्वविद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ चारटर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (Association of Chartered Certified Accountants) के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुए थे. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की छात्राओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करना था.