जयपुर. राजस्थान महिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर बढ़ती महंगाई के विरोध में चूल्हा जलाकर, रोटियां और चाय बनाई.
क्या यहा है प्रधानमंत्री मोदी का राम राज्य: रेहाना रियाज
इस दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल- डीजल के साथ ही महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान करने वाली रसोई गैस की कीमत कम करने की अपील की. राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जो रामराज की बात करते थे यही वह रामराज है. क्योंकि रामराज के समय में लकड़ियां जलाकर खाना पकाया जाता था, आज एक बार फिर देश में वही हालात बन गए हैं.