राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी इसी सत्र से शुरू होगी - अशोक गहलोत

जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) का शिक्षा सत्र अगले महीने खासा कोठी में शुरू होगा. विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित राजीव गांधी विद्या भवन नहीं जारी रहेगा.

जयपुर: हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी इसी सत्र से शुरू होगी

By

Published : Jul 10, 2019, 2:04 AM IST

जयपुर.वसुंधरा सरकार के समय बंद हुई हरिदेव पत्रकारिता यूनिवर्सिटी को गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही शुरू करने की घोषणा कर दी थी. यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद पर ओम थानवी को नियुक्त किया है. हरिदेव पत्रकारिता यूनिवर्सिटी इसी सत्र 2019-20 से शुरू होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद कुलपति ओम थानवी ने दी है.

आपको बता दे अशोक गहलोत ने अपने 2008-13 के कार्यकाल में दो यूनिवर्सिटी को खोला था. जिसमें पत्रकारिता यूनिवर्सिटी भी शामिल थी. लेकिन वसुंधरा सरकार ने 2015 में इस यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था. तब से यूनिवर्सिटी बंद थी. लेकिन गहलोत सरकार ने यूनिवर्सिटी को दोबारा खोलने की घोषणा कर दी थी.

खासा कोठी में संचालित होगी यूनिवर्सिटी, लेकिन जेडीए ने नहीं दी जमीन
आपको बता दें इससे पहले हरिदेव पत्रकारिता यूनिवर्सिटी जगतरपुरा में संचालित हुआ करती थी. लेकिन दूरी के चलते इस बार ये यूनिवर्सिटी खासा कोठी स्थित संचालित होगी. यूनिवर्सिटी के स्थायी भवन के लिए सरकार ने बजट तो दे दिया है. लेकिन जेडीए ने विवि को अब तक जमीन आवंटित नहीं कि है. इसको लेकर कुलपति ने जेडीए को पत्र भी लिखा है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि जमीन आवंटित हो जाएगी. कुलपति थानवी ने कहा कि विवि को पर्याप्त बजट मिला हुआ है. वहीं इस शैक्षणिक परिसर के साथ विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित राजीव गांधी विद्या भवन नहीं जारी रहेगा.

जयपुर: हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी इसी सत्र से शुरू होगी

नए सत्र में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिग्री की शुरुआत
सरकार ने सत्ता में आते ही यूनिवर्सिटी को खोलने का निर्णय तो ले लिया लेकिन फिलहाल भवन बनकर तैयार नहीं है. नए सत्र 2019-20 की शुरुआत अगस्त माह से ही करने जा रही है. सरकार जल्दबाजी के चलते नए सत्र में मीडिया स्टूडेंट्स के लिए एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम और चार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ही ला रही है. वहीं अगले सत्र से स्नातक पाठ्यक्रम शुरू होगा साथ ही वेब (ऑनलाइन) जर्नलिज्म में होने वाले डिप्लोमा कोर्स को भी डिग्री में तब्दील किया जाएगा. आपको बता दे स्नातकोत्तर और डिप्लोमा को मिलाकर कुल 100 सीट है. जिसपर स्टूडेंट अपने आवेदन कर सकेंगे. कुलपति ओम थानवी ने फीस की जानकारी देते हुए कहा कि स्नातकोत्तर की 70 हजार और डिप्लोमा की 30 हजार फीस होगी.

दो वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम एमए
इस बार स्नातकोत्तर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मीडिया ऑर्गेनाइजेशन पब्लिक रिलेशन एंड एडवरटाइजिंग के होंगे जबकि एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम सोशल मीडिया एंड वेब (ऑनलाइन) जर्नलिज्म का होगा. सभी पाठ्यक्रमों में हर विषय के स्नातक प्रवेश के पात्र होंगे. प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से दिए जाएंगे. प्रवेश के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसकी अधिसूचना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के पोर्टल के जरिए जारी की जाएगी.

सरकार ने ये आदेश जारी किया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रहे एमजेएमसी कोर्स में पढ़ा रहे 8 शिक्षक ही पत्रकारिता यूनिवर्सटी में पढ़ाएंगे. साथ ही विवि गेस्ट फैकल्टी रखने के साथ आने वाले समय में नई भर्तियां भी करेगा. फिलहाल यूनिवर्सिटी में 15 कर्मचारियों का स्टाफ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details