राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इरफान के गुरु ने कहा खो दिया सबसे अच्छा स्टूडेंट, मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कला जगत का अपूर्णीय नुकसान - Irfan Khan Guru Ravi Chaturvedi

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे इरफान खान ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. इरफान के निधन को जहां प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री ने अपूर्णीय नुकसान बताया. वहीं, इरफान के गुरु ने कहा कि आज उन्होंने अपने सबसे अच्छे स्टूडेंट को खो दिया.

इरफान के गुरु ने कहा खो दिया सबसे अच्छा स्टूडेंट, Irfan's master said he lost the best student
इरफान के गुरु ने कहा खो दिया सबसे अच्छा स्टूडेंट

By

Published : Apr 29, 2020, 6:53 PM IST

जयपुर.अपने दमदार अभिनय से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी जौहर दिखाने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड जगत बल्कि पूरा राजस्थान शोकाकुल है. इरफान के निधन की खबर मिलने पर जहां उनके चाहने वाले लॉकडाउन के बीच भी उनके जयपुर आवास पहुंचने लगे.

वहीं, प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने इरफान के निधन को कला जगत का अपूर्णीय नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि इरफान खान के असामयिक निधन की खबर सुनकर गहरा आघात लगा है. इरफान बहुत अच्छे थिएटर आर्टिस्ट थे. उन्होंने राजस्थान से ही अपना करियर शुरू किया और उसके बाद पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में वो एक बेहतरीन कलाकार के रूप में उभरे. उनकी अनेक फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध रही.

इरफान के गुरु ने कहा खो दिया सबसे अच्छा स्टूडेंट

राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामाटिक डिपार्टमेंट से पास आउट इरफान खान के गुरु रवि चतुर्वेदी ने बताया कि इरफान एक ऐसा छात्र था, जो शिक्षक की बात का अक्षरसह पालना करता था. इरफान में सीखने की ललक थी और कभी इस बात का घमंड नहीं आया कि वो नेशनल अवॉर्डी एक बड़ा एक्टर हो गया है.

पढ़ें-नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'

उन्होंने कहा कि मुंबई जैसी जगह में रहने के बावजूद इरफान के नाम के साथ कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं जुड़ी. इरफान ने अपने मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया था. उसके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस क्षेत्र से वो निकला है, वहां आज भी टैलेंट की भरमार है. उस टैलेंट को तराश कर आगे लाया जाए.

पद्मश्री से सम्मानित इरफान ने अपना मुकद्दर खुद ही बनाया था. मुंबई जैसे शहर में उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था. लेकिन अपने जीवंत अभिनय से उन्हाेंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. यही वजह है कि आज उनके निधन के बाद फिल्म जगत ही नहीं, पूरा देश शोकाकुल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details