जयपुर.अपने दमदार अभिनय से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी जौहर दिखाने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड जगत बल्कि पूरा राजस्थान शोकाकुल है. इरफान के निधन की खबर मिलने पर जहां उनके चाहने वाले लॉकडाउन के बीच भी उनके जयपुर आवास पहुंचने लगे.
वहीं, प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने इरफान के निधन को कला जगत का अपूर्णीय नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि इरफान खान के असामयिक निधन की खबर सुनकर गहरा आघात लगा है. इरफान बहुत अच्छे थिएटर आर्टिस्ट थे. उन्होंने राजस्थान से ही अपना करियर शुरू किया और उसके बाद पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में वो एक बेहतरीन कलाकार के रूप में उभरे. उनकी अनेक फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध रही.
राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामाटिक डिपार्टमेंट से पास आउट इरफान खान के गुरु रवि चतुर्वेदी ने बताया कि इरफान एक ऐसा छात्र था, जो शिक्षक की बात का अक्षरसह पालना करता था. इरफान में सीखने की ललक थी और कभी इस बात का घमंड नहीं आया कि वो नेशनल अवॉर्डी एक बड़ा एक्टर हो गया है.