जयपुर. कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो रखी है. वहीं ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर पर भी बड़ा असर देखने को मिला है. जहां हवाई मार्ग, सड़क मार्ग दोनों ही कोरोनो के बाद पटरी पर नहीं लौट पाए हैं. वहीं दूसरी ओर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भी 22 मार्च से ही सभी तरह की यात्राओं को भी बंद कर दिया था. लेकिन अब नए साल में आईआरसीटीसी यात्रियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
आईआरसीटीसी अब देव दर्शन यात्रा की शुरुआत फिर से करने जा रही है. भारत दर्शन सीरीज के अंतर्गत यह यात्रा शुरू करने की तैयारी आईआरसीटीसी ने कर ली है. 6 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 के बीच देव दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ट्रेन चलाएगी. ट्रेन से यात्रियों को अयोध्या, बनारस, वैद्यनाथ पुरी, कोर्णाक, तिरुपति, मल्लिकार्जुन तीर्थ स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे. जयपुर से 6 जनवरी को देव दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होगी.