राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नए साल पर IRCTC बड़ा तोहफा लेकर आई है...यहां जानिये - देव दर्शन यात्रा कब शुरू होगी

नए साल पर आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है. आईआरसीटीसी देव दर्शन यात्रा फिर से शुरू करने जा रही है. 6 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 के बीच देव दर्शन यात्रा के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस बार कोरोना को देखते हुए इन ट्रेनों में खास इंतजाम किए गए हैं.

rajsathan news,  dev darshan yatra
देव दर्शन यात्रा

By

Published : Dec 7, 2020, 7:01 PM IST

जयपुर. कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो रखी है. वहीं ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर पर भी बड़ा असर देखने को मिला है. जहां हवाई मार्ग, सड़क मार्ग दोनों ही कोरोनो के बाद पटरी पर नहीं लौट पाए हैं. वहीं दूसरी ओर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भी 22 मार्च से ही सभी तरह की यात्राओं को भी बंद कर दिया था. लेकिन अब नए साल में आईआरसीटीसी यात्रियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है.

देव दर्शन यात्रा होगी फिर से शुरू

आईआरसीटीसी अब देव दर्शन यात्रा की शुरुआत फिर से करने जा रही है. भारत दर्शन सीरीज के अंतर्गत यह यात्रा शुरू करने की तैयारी आईआरसीटीसी ने कर ली है. 6 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 के बीच देव दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ट्रेन चलाएगी. ट्रेन से यात्रियों को अयोध्या, बनारस, वैद्यनाथ पुरी, कोर्णाक, तिरुपति, मल्लिकार्जुन तीर्थ स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे. जयपुर से 6 जनवरी को देव दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होगी.

पढ़ें:एक साल में 2 कक्षाएं संचालित करने पर विचार करे सरकार : वासुदेव देवनानी

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि देव दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन 6 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलाई जाएगी. यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाएगी. ट्रेन में पहली बार थर्ड एसी के डिब्बों को भी लगाया जाएगा. थर्ड एसी का किराया 18900 प्रति व्यक्ति और स्लीपर का किराया 11340 प्रति व्यक्ति रखा गया है.

ट्रेन में रेलवे प्रशासन की तरफ से मेडिकल की व्यवस्था भी रहेगी. कोरोना से बचाव के लिए भी संबंधित मेडिकल टीम की व्यवस्था ट्रेन के अंदर की गई है. ऐसे में यदि बीच रास्ते में किसी यात्री की तबीयत खराब होती है तो उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details