राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार का एक्शन...IPS हिम्मत अभिलाष निलंबित...शराब माफियाओं से मिलीभगत के लगे थे आरोप - जयपुर की खबर

राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईपीएस हिम्मत अभिलाष टॉक को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ जांच विचाराधीन होने के कारण निलंबित किया गया है.

IPS Himmat Abhilash suspended, IPS हिम्मत अभिलाष निलंबित
IPS हिम्मत अभिलाष निलंबित

By

Published : Sep 6, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी के तहत भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे आईपीएस हिम्मत अभिलाष टॉक को सस्पेंड कर दिया है. डीओपी की ओर से जारी आदेश में बताया है कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही और हाल प्रिंसीपल पुलिस ट्रेनिंग किशनगढ़ के खिलाभ विभागीय कार्रवाई विचाराधीन होने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है. माना जा रहा है कि प्राथमिक जांच में अभिलाष को दोषी पाया है, जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया है.

पढ़ेंःएसीबी की बड़ी कार्रवाईः बिलों के भुगतान के बदले 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एईएन और जेईएन गिरफ्तार

डीओपी ने आदेश में कहा है कि निलंबन काल के दौरान हिम्मत अभिलाष का मुख्यालय डीजी कार्यालय रहेगा. आप को बता दे कि स्वरूपगंज के समीप जिले में आबकारी की संयुक्त टीम ने करोड़ों रुपए के शराब का जखीरा पकड़ा था. इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे थे. जिस पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रकरण की जांच बड़े अधिकारी से करवाने की मांग रखी थी.

आरोपों के बीच हुआ था तबादला

राज्य सरकार ने जून 2021 को शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में हिम्मत अभिलाष का तबादला सिरोही एसपी के पद से कर दिया था. शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोपों में घिरे सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टॉक को सरकार ने 8 जून 2021 की रात को हटा दिया था. सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक रहते हुए हिम्मत अभिलाष पर कांस्टेबल देवेंद्र की ओर से शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ के आरोप लगा था.

इसके बाद इस मामले की जांच विजिलेंस टीम के डीआईजी सत्येंद्र सिंह को सौंपी गई. विजिलेंस के एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा था कि सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टॉक पर कांस्टेबल देवेंद्र ने उसे डेढ़ लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए निलंबन करने का आरोप लगाया. साथ ही शराब माफियाओं के साथ पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष की मिलीभगत के आरोप लगाए थे.

पढ़ेंःकोटाः मामले को रफा-दफा करने के मामले में दलाल ने लिए 25 हजार की रिश्वत, हेड कांस्टेबल फरार

इस प्रकरण की जांच प्राथमिक रूप से जालोर की एडिशनल एसपी अनुकृति उज्जैनिया को दी गई थी. लेकिन बाद में प्रकरण की जांच विजिलेंस के डीआईजी सत्येंद्र सिंह को सौंपी गई. डीआईजी सत्येंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौप दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details