जयपुर के मशहूर होटल में सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई, ज्वेलर सहित चार गिरफ्तार - jaipur
राजधानी जयपुर अब सट्टा कारोबारियों का अड्डा बनता जा रहा है, लेकिन जयपुर पुलिस भी लगातार मुस्तैदी दिखाते हुए इन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शनिवार की शाम नगर थाना पुलिस ने अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है
सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई
जयपुर. पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए एक नामी ज्वैलर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सट्टा खेलते हुए सुशील कुमार, ललित सोनी, मनोज सोनी और राधेश्याम सोनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से 9 मोबाइल, सट्टा उपकरण, एलइडी टीवी, लैपटॉप, सेटअप बॉक्स समेत कई उपकरण बरामद किए हैं.