जयपुर.शाहपुरा के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेमोरियल चिकित्सालय में 100 बेड की सुविधा शुरू हो गई है. नए वार्डों के शुरू होने से यहां आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी.
जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए आईपीडी के लिए करीब 1.25 करोड़ की लागत से नए वार्डों का निर्माण करवाया गया था. इन वार्डों के निर्माण के बाद यहां आईपीडी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरीश मुदगल के मुताबिक इस चिकित्सालय को 100 बेड के अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ था, लेकिन आईपीडी की व्यवस्था कम थी. पूर्व में यहां दो वार्डों में मरीजों को भर्ती किया जाता था. जिससे मौसमी बीमारियों के मौसम में जगह कम होने से मरीजों को काफी परेशानी होती थी.