राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 लाख से ज्यादा लोगों के हुए चालान - corona guideline

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए राजस्थान पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस ने 8 लाख से भी ज्यादा लोगों के चालान किए हैं तो वहीं करीब 11 करोड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.

corona guideline,  invoices for violation of corona guideline
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 लाख से ज्यादा लोगों के हुए चालान

By

Published : Oct 1, 2020, 4:38 AM IST

जयपुर.कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए राजस्थान पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस ने 8 लाख से भी ज्यादा लोगों के चालान किए हैं तो वहीं करीब 11 करोड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है. लॉकडाउन और क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 3,696 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9,475 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

डीजी क्राइम एमएल लाठर के मुताबिक कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क लगाना, सैनिटाइजर करना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और हाथों की साफ सफाई रखना आवश्यक है. राजस्थान पुलिस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लागू किए गए राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के साथ अन्य सभी प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यक्तियों का चालान कर 11 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है.

पढ़ें:बाबरी मस्जिद मामले पर सीएम गहलोत का ट्वीट, कहा- कोर्ट का निर्णय आश्चर्य करने वाला

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 2,95000, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 13,187, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 4.88 लाख व्यक्तियों के चालान किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा- तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

लॉकडाउन और क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर 3696 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9,475 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं, लॉकडाउन व एमवी एक्ट के तहत 10 लाख 30 हजार 385 वाहनों का चालान और 1 लाख 69 हजार 484 वाहनों को जब्त किया गया. करीब 18 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details