राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PCTS जोधपुर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित - PCTS Jodhpur

पीसीटीएस जोधपुर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आर्मी और पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकेंगे.

Jaipur News,  PCTS Jodhpur
PCTS जोधपुर

By

Published : Jan 31, 2021, 4:25 AM IST

जयपुर.पीसीटीएस जोधपुर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसमें आर्मी और पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकेंगे. योग्यता रखने वाले प्रशिक्षण टीम लीडर 15 फरवरी 2021 तक अपना व्यक्तिगत विवरण पुलिस मुख्यालय जयपुर की प्रशिक्षण शाखा को भेज सकते हैं.

पीसीटीएस जोधपुर में संचालित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य प्रशिक्षक टीम की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें पूर्णकालीन और अंशकालीन विशेषज्ञ के रूप में आर्मी और पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें-अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी, पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से भाटी, रलावता गुट के प्रत्याशियों ने बनाई दूरी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल के मुताबिक योग्यता रखने वाली प्रशिक्षण टीम लीडर (आर्मी व पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी) 15 फरवरी 2021 तक अपना व्यक्तिगत विवरण पुलिस मुख्यालय जयपुर की प्रशिक्षण शाखा को भिजवा सकते हैं. इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए स्टाफ ऑफिसर संजय शर्मा के मोबाइल नंबर 9414037718 पर संपर्क किया जा सकता है.

एडीजी के मुताबिक समस्त कोर्स संचालन के लिए टीम लीडर मेजर, जनरल या ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारी होने चाहिए. टीम के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले चार जेसीओ और दो फायरिंग कोच या पिस्टल विशेषज्ञ भी होने आवश्यक है.

एडीजी सचिन मित्तल के मुताबिक वर्तमान में पीसीटीएस जोधपुर की प्रशिक्षण टीम द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की विषय वस्तु के समकक्ष विभाग की ओर से अनुमोदित अन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण और अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पुलिस कमांडो टीम का चयन और अभ्यास का कार्य भी पीसीटीएस किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details