जयपुर. चूरू जिले के राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की जांच लगातार जारी है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से आत्महत्या का कदम उठाने वाले एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के दो मोबाइल जांच के लिए जब्त किए गए थे. जब्त किए गए दोनों मोबाइल सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से एफएसएल को जांच के लिए सौंपे गए हैं. बताया जा रहा है कि विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के पीछे के राज मोबाइल में छिपे हुए हैं.
एफएसएल की ओर से मोबाइल में से अब तक 20 प्रतिशत डाटा रिकवर किया जा चुका है, लेकिन शेष 80 प्रतिशत डाटा मोबाइल में लगे पैटर्न लॉक के चलते रिकवर नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते एफएसएल की जांच भी अब पैटर्न लॉक पर आकर अटक गई है और एफएसएल की ओर से पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को एक पत्र लिखकर मोबाइल के पैटर्न लॉक की जानकारी देने को कहा गया है.