राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी के खिलाफ जांच पूरी, संभागीय आयुक्त बुधवार को राज्यपाल को सौंपेंगे रिपोर्ट - जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी खबर

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के कोठारी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से चल रही जांच की रिपोर्ट बुधवार को राज्यपाल को सौंपी जाएगी. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है. यह जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताई.

राजस्थान यूनिवर्सिटी कुलपति खबर, Rajasthan University Vice Chancellor news
राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी के खिलाफ जांच पूरी

By

Published : Dec 3, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के कोठारी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से चल रही जांच का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है. अब वर्मा ने कहा है कि कुलपति के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और वे बुधवार को जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौपेंगे.

बता दें कि इस बार जब संभागीय आयुक्त से इस बारे में बात की गई तो, उन्होंने कहा कि कुलपति के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. जिसमें एडिटिंग का काम चल रहा है. वे बुधवार को राज्यपाल को यह जांच रिपोर्ट पेश कर देंगे.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी के खिलाफ जांच पूरी

वहीं जांच रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट पेश नहीं करेंगे, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. कुलपति पर पिछले 2 महीने से जांच चल रही है. लेकिन अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. सितंबर महीने में यह जांच शुरू हुई थी, जिसको अक्टूबर में पूरा करना था. जिसके बाद इसका समय बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया. अब संभागीय आयुक्त बुधवार को यह जांच रिपोर्ट सौपेंगे.

पढ़ें: हैदराबाद और टोंक में हुई वारदात से आहत स्कूली छात्राओं ने निकाला पैदल मार्च

आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति पर वित्तीय अनियमितता और बिल क्लीयरेंस से जुड़े मामलों के अलावा भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिसके चलते राज भवन की जांच चल रही है. राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति पर कई 2 महीने से जांच चल रही है. लेकिन अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. सितंबर महीने में यह जांच शुरू हुई थी, जिसको अक्टूबर में पूरा करना था. लेकिन फिर इसका समय बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया. अब संभागीय आयुक्त बुधवार को यह जांच रिपोर्ट सौपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details