जयपुर.राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में निवेश को लेकर फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं. CM गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ (Invest Rajasthan 2022 Summit) की तैयारियों की समीक्षा बैठक (CM gehlot Review Meeting) की. मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट की तैयारियां अच्छी हों और निवेशकों को विभिन्न स्वीकृतियां प्राप्त करने में आसानी हो, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने 15 जनवरी तक सम्बन्धित विभागों से जुड़े एमओयू एवं एलओआई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक जो एमओयू और एलओआई किए गए हैं, उनकी क्रियान्विती समयबद्ध रूप से हो.
अधिक से अधिक निवेशकों को जोड़ने का हो प्रयास :मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर निवेशकों के साथ एमओयू और एलओआई के सफल प्रयोग की सराहना की और कहा कि उद्योगों के लिए जमीन आवंटन के मामले में राजस्व विभाग प्रो-एक्टिव होकर कार्य करे. निवेशकों को विभिन्न स्वीकृतियां मिलने में परेशानी नहीं हो, साथ ही जिला कलेक्टर के स्तर पर निवेश के प्रस्तावों के जुड़ी प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए तथा कलेक्टर के माध्यम से आने वाले निवेश प्रस्तावों की पर्याप्त मॉनिटरिंग हो. समिट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड प्रोटोकॉल की पालना (Follow Covid Protocol) का ध्यान रखा जाए. उन्होंने इस समिट को वर्चुअल मोड पर भी रखने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक निवेशक और उद्यमी वर्चुअली भी जुड़ सकें.
निवेश को बढ़ावा देने के लिए 13 नई नीतियां होंगी लॉन्च