राजस्थान

rajasthan

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, माही के पूर्व कोच ने ईटीवी भारत से शेयर की यादें

By

Published : Aug 15, 2020, 11:45 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी वो नाम जिसने क्रिकेट की दुनिया में भारत के हर सपने को पूरा किया. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी के संन्यास पर उनके पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी से हमारे ब्यूरो चीफ राजेश सिंह ने खास बातचीत की.

MS Dhoni, Mahendra Singh Dhoni news
माही के पूर्व कोच ने ईटीवी भारत से शेयर की यादें

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी से हमारे ब्यूरो चीफ राजेश सिंह ने खास बातचीत की.

माही के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने शेयर की यादें

धोनी के इस फैसले के बाद उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी धोनो को लेकर खास अपील बीसीसीआई से की है. बता दें कि धोनी की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी. धोनी अपने शुरुआती चार मैचों में 0,12,7,3 रन बनाएं, जिसके बाद तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे पायदान पर बैटिंग करने भेजा और धोनी ने इस मैच का रूख बदल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details