जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल में मिले संकेत के बाद राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत तय माना ली है. राजसमंद सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के अनुसार राजस्थान में 25 और देश में 300 से अधिक सीटें भाजपा और उसके सहयोगी दल जीत रहे हैं.
राजसमंद से अच्छे मतों से जीतूंगी चुनाव : दीया कुमारी - साक्षात्कार
राजसमंद सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के अनुसार राजस्थान में 25 और देश में 300 से अधिक सीटें भाजपा और उसके सहयोगी दल जीत रहे हैं. वहीं राजसमंद सीट से उन्हें भी अच्छे मतों से जीत मिलेगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि वह केवल जयपुर की ही नहीं बल्कि राजस्थान की बेटी है. इसलिए राजसमंद सीट पर उन्हें अच्छे मतों से जीत मिलेगी. दीया कुमारी के अनुसार उन्हें राजसमंद सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बेहद कम समय मिला था. लेकिन वहां की जनता ने उन्हें अपना लिया और मान सम्मान भी दिया. साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का चुनावी मैनेजमेंट भी अच्छा रहा.
दीया कुमारी के अनुसार जनता इस बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को दोबारा देखना चाहती है. और यही जीत का सबसे बड़ा आधार रहेगा. भाजपा के सभी उम्मीदवार अच्छे मतों से जीत दर्ज करेंगे.