राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक पद के लिए साक्षात्कार कल - Sawai Mansingh Medical College

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक पद के लिए गुरुवार को साक्षात्कार होंगे. एक पद के लिए कुल 37 डॉक्टर कतार में हैं.

Sawai Mansingh Medical College
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 22, 2022, 1:46 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) के प्राचार्य एवं नियंत्रक पद के लिए साक्षात्कार गुरुवार को होंगे. एक पद के लिए कुल 37 डॉक्टर कतार में हैं. 23 जून को होने वाला साक्षात्कार मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में होगा. मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, प्रमुख सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी सहित अन्य सदस्य प्राचार्य पद के लिए डॉक्टरों का साक्षात्कार लेंगे.

आवेदन करने वाले सभी डॉक्टरों ने प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनने के लिए लॉबिंग भी शुरू कर दी है. साक्षात्कार के लिए आवेदन करने वाले 40 चिकित्सक शिक्षकों में से योग्यता के आधार पर 37 को बुलाया गया है. इनमें से ही कोई एक प्राचार्य बनेगा. राज्य सरकार ने डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए मेडिकल टीचर्स का सेवाकाल 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष किया था, लेकिन 62 साल के बाद प्रशासनिक पदों पर मेडिकल टीचर्स को नहीं लगाया जाएगा. वर्तमान में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को कोरोना के चलते सरकार ने 62 साल की आयु पूरा होने के बावजूद दो बार एक्सटेंशन दिया. अब डॉ.भंडारी का बतौर प्राचार्य कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसके चलते नए प्राचार्य के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पढ़ें- Good News for MBBS : मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पड़े 840 पदों पर जल्द होगी भर्ती

ये डॉक्टर हैं दौड़ में शामिल- आवेदन करने वालों में एसएमएस अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉ.विनय मल्होत्रा, गणगौरी अस्पताल अधीक्षक डॉ.लीनेश्वर हर्षवर्धन, डॉ.भावना शर्मा, डॉ.प्रभा ओम, डॉ.कुसुमलता मीणा, डॉ.शशिमोहन शर्मा, डॉ.राजीव बगरहटृटा, डॉ.चंद्रभान मीणा, डॉ.दीपक माथुर, डॉ.गोवर्धन मीणा, डॉ.सुधीर मेहता, डॉ.सीएल.नवल, डॉ.लोकेन्द्र शर्मा, डॉ.शिवम प्रियदर्शी, डॉ. राकेश कुमार जैन, डॉ.रामेश्वरम शर्मा, डॉ.धीरज सक्सेना, डॉ.प्रवीण माथुर, डॉ. गोर्वधन मीणा, डॉ. बीपी मीणा, डॉ.राजेन्द्र बागड़ी, डॉ.चन्द्रभान मीणा, डॉ.संजीव देवगौडा, डॉ.अरविन्द कुमार शुक्ला, डॉ.सुशील कुमार सिंह, डॉ.सुधीर कुमार सहित बीकानेर, अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details