बूंदी. शहर के नैनवां रोड पर चार दुकानों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इस तरह बूंदी पुलिस ने इन वारदातों का महज 12 घंटों में ही खुलासा किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि नैनवां रोड पर रात को शराब की दुकान में चोरी हो गई थी. इससे पहले भी सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हुई थीं. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मणिराज पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी ने शराब की दुकान का मेन शटर टूटा हुआ होने व महंगे ब्रांड की करीब 80 हजार की शराब चोरी की सूचना रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम को दी. इसी तरह नैनवा रोड पर चोर सुनील बागड़ी के मकान का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए. उक्त घटना के बाद रेडीमेड की दुकान का शटर तोड़कर असफल वारदात को अंजाम दिया. इसी प्रकार हेमराज मीणा के घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए.
पढ़ें :Kidnapping And loot Case in jaipur: युवक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटी कार, सुनसाह जगह पर छोड़ फरार
यादव ने बताया कि घटना की वारदात का खुलासा करने में कपड़े की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित हुए. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के मार्गों नैनवा रोड, माटुंदा तिराया, राता बरड़ा, गणेशपुरा टोल नाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर घटना का विश्लेषण करने पर संदिग्धों की पहचान की. चार संदिग्धों को बारां जिले के अंता से डिटेन किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वारदात करने से पहले पैदल घूमकर रेकी करते और चोरी की जगह तय करते. उसी अनुसार आरोपी 5 दिसंबर को रमेश मोगिया की मारुति वैन लेकर शाम को बूंदी पहुंचे. यहां आने के बाद शाम को शराब की दुकान, रेडीमेड की दुकान की रेकी की.